Amazon Associates Program Kya Hai Isse Paise Kaise Kamaye

 Amazon Associatess Program: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं Amazon Associates Program के बारे में, कि आप इस Program का इस्तिमाल किस प्रकार सकते हैं और पैसे कमा सकते है।

Amazon Associates Program

Amazon Associates Program

दोस्तों, सबसे पहले हम आपको बता दें की Amazon एक Online Shopping Website हैं, जिसपर बहुत से Category के Products Sell किये जाते हैं, अब जैसा की आप सभी जानते हैं की Online किसी भी Product को Sell करना हो तो उसके लिए जरुरी होता है कि उस Product को Promote किया जाए जिससे लोगों को उस Product के बारे में जानकारी मिल सके और वह उस सामान (Product) को खरीद सकें।

जिसके लिए Amazon ने Associates Program को बनाया है, जिसे Amazon Affiliate Program भी कहा जाता है। इस Program के तहत आप Amazon Affiliate Program पर अपना एक Account बना सकते हैं जिससे आप Amazon पर उपलब्ध Products को अपने Sources से Promote करते हैं और जब कोई भी उस Product को खरीदता है।

वह भी उस Link के माध्यम से जिसे आप Promote कर रहे हैं, तब Amazon आपको उस Sell के According Commission देता है जिससे आपकी Earning होती है। अब सबसे पहला सवाल आता है कि Amazon Affiliate Program पर Account कैसे बनाए ?

हम आपको  बता दें की हमने “Amazon Affiliate Marketing Program Ko Kaise Join Karen” Topic पर Already एक Article और Video बनाया है, जिसे आप देख वा Read कर सकते हैं और अपना Account बना सकते हैं।

Amazon Associates Program Se Paise Kaise Kamaye

Paise Kaise Kamaye

Amazon से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना होगा की आपके पास ऐसे कौन-कौन से Sources हैं, जिनसे आप Amazon के Products को Sell कर सकते हैं। क्योंकि अगर आपको ज्यादा Earning करनी है तो जरुरी है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके द्वारा Share किये गए Link से उस Product को खरीदें।

अब मान लीजिये आपके पास एक Website या YouTube Channel है, तब आपके पास सबसे बेहतर विकल्प यह है की आप जिस Product को Promote करना चाहते हैं उसके बारे में Detail Content Create करें जिसे आप अपने Website या YouTube Channel पर डाल सकते हैं।


इससे आपके Website या YouTube Channel पर जितने भी लोग उस Product को देखेंगे उनमें से लगभग सभी लोग उस Product में Interested भी होंगे, जिससे उस Product के Sell होने के Chances भी अधिक होंगे और आपको ज्यादा फायदा मिलेंगे।

इस प्रकार आप अन्य Sources का भी इस्तिमाल कर सकते हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा Product को Sell कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे पिछले Article “10 Tips Amazon Affiliate Program: Amazon Se Paise Kaise Kamaye” को पढ़ सकते हैं जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा Ideas मिल जाएंगे।

Amazon Associates Program Ke Fayde

Amazon Associates Program का कई फायदे हैं, जैसे-

  1. No Investment: आपको सिर्फ Product को Promote करना होता है, खरीदना Buyer का काम है और सामन को Delver करना Amazon का काम है जिसमे आपको 0% Investment होता है।
  2. Popular Website: Amazon आज India में सबसे ज्यादा Popular Online Store है और लोग इस पर भरोसा करते हैं, जिससे जब आप इस Website के Product को Promote करते हैं तब लोग उन्हें तुरंत खरीद भी लेते हैं।
  3. Variety of Products: यहाँ आपको Variety of Product अर्थात एक ही Product के कई Variety मिल जाती है जैसे मान लीजिये आप 4G Phone को Sell करना चाहते हैं तो यहाँ आपको सारे 4G Phones मिल जाते हैं जिन्हे आप आसानी से Sell कर सकते हैं।
  4. Latest Offers: Amazon पर कई Products पर आपको Offers भी मिलते हैं, जिससे उस Product के Sell होने के Chances भी अधिक होते हैं।
  5. Low Cost EMI: Amazon महंगे सामानों पर EMI की Facility भी Provide करता है जिससे आप अपने Content में बता सकते हैं, ऐसा करने से आपके द्वारा Promote किये जाने वाले Product की Selling Increase होना जरुरी हो जाता है क्योंकि फिर बहुत सारे लोग उस Product को खरीदने में Interest दिखते हैं।
  6. Link for 24 Hours: इसका मतलब की अगर आप किसी Product को Promote कर रहे हैं और हम आपके द्वारा Share किये गए Link से Amazon  हैं, लेकिन कोई दूसरा सामान ख़रीद लेते हैं तो भी आपको उस ख़रीदे गए Product के According Commission मिलेगा सिर्फ Condition यह होगी की हमने 24 Hours के अंदर  ख़रीदा हो।

Amazon Associates Program Banner Ads


अब बात करते हैं Amazon Associates Program के Banner Ads की, जैसा की आप जानते होंगे या आपने देखा होगा की Websites पर Header, Sidebar या Footer में Banner Ads लगे होते हैं, जो की ज्यादातर Adsense के होते हैं।

जिससे उस Website Owner को फायदा होता है, अब इसी प्रकार अगर आपके पास एक Website है तब आप Amazone के Banner Ads भी ले सकते हैं और उन्हें अपने Website पर लगा सकते हैं, जिससे जो लोग उस Ad पर Click करेंगे तब वह Amazon की Webiste पर Redirect हो जाएंगे और वहां  सामान खरीदेंगे उससे आपको Commission मिलेगा ऐसे करने से आपको किसी एक Product को Promote करने  की जरुरत भी नहीं होगी और आप आसानी से Earning भी कर सकेंगे।

इस वजह से यह Option भी आपके लिए अच्छा है क्योंकि यह आपके सभी Posts के साथ Show होगा जिससे Products के Sell होने के Chances भी ज्यादा होंगे।

हम जल्द ही आपको Amazon Banner Ads को Create करने और Blogger या WordPress Sites पर उन्हें किस प्रकार लगते हैं के बारे में Detail Article Publish कर देंगे जिसे Read करके आप Amazon Banner Ads को अपने Site पर लगाकर अच्छे पैसे कमा सकेंगे।

In Conclusion

Amazon Associates Program का इस्तिमाल आज India में बहुत सारे लोग कर रहे हैं, और इससे अच्छी Earning भी कर रहे हैं। इसलिए अगर  भी Online Earning करना चाहते हैं तो Amazon Associates Program को इस्तिमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप “Online Paise Kaise Kamaye Latest Tips and Tricks 2018 in Hindi” Article को भी जरूर Read करें जिससे आपको Online पैसे कमाने के बारे में कुछ दुसरे तरीके भी मिल जाएंगे और आप उनका इस्तिमाल करके पैसे कमा सकेंगे।

आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने Friends या Family Members के साथ जरूर Share करें, जिससे उन्हें भी इस Article की जानकारी हो सके और वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकें।

इसके साथ ही इस Topic से Related आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद।


follow us on social media








Previous Post Next Post